IC 38 LIC Advisor Examination Most Important Notes In Hindi
lic(life insurance of india )
lic का राष्ट्रीयकरण 1 सितम्बर 1956 को हुआ था |
बीमा अधिनियम , 1938 को पारित हुआ था
जीवन बीमा अधिनियम , 1956
भारतीय जीवन बीमा कम्पनी अधिनियम , 1912
भारतीय सविंदा अधिनियम , 1872 को पारित हुआ था
आईजीएमएस (IGMS) Intrigated Grivence Managemnt System
IRDA बीमा विनियामक एंड विकास प्राधिकरण (1 जुलाई 2014)
बीमा एजेंट के लिए न्यूनतम योग्यता 10 वी पास होना अनिवार्य है साथ ही 50 घंटो का प्रशिक्षण
बीमा एजेंट का 3 वर्षो बाद लाइसेंस का नवीनकरण होता है
जीवन बीमा एक अमूर्त प्रकार का उत्पाद है
ULIP (Unit linked insurance plan)
TPA(Third Party Admistrator )
HLV(Human Life Value ) की अवधारणा प्रोफेसर हूबरर
विवरण पुस्तिका में जीवन बीमा से सम्बंधित ओपचारिक क़ानूनी दस्तावेज की सुचना निहित होती है
आधुनिक बीमा कारोबार की शुरुआत लॉयडस के समये हुई थी
बंदोबस्ती बीमा योजन को मनी बैक योजना में बदला जा सकता है
सर्वव्यापी जीवन बीमा पालिसी की शुरुआत अमेरिका से मानी जाती है सर्वव्यापी जीवन बीमा पालिसी गैर पारम्परिक जीवन बीमा 1972 से मानी जाती है
मानक आयु का प्रमाण पत्र पासपोर्ट को माना जाता है
बीमा पालिसी के लिए बीमा अधिनियम 1938 की धारा 39 के तहत नामांकन की अनुमति दी जाती है
बंधन मोचन बीमा को घटती अवधी जीवन बीमा कहा जाता है
मियादी बीमा पालिसी लो सम्पुरण जीवन पालिसी में रूपांतरित कर सकते है
20 लाख से 100 लाख तक की शिकायतों का निवारण राज्य आयोग द्वारा किया जाता है
20 लाख तक की शिकायतों का निवारण जिला फॉरम द्वारा किया जाता है
विवाहित महिला सम्पति अधिनियम 1874 की धारा 6 के अंतर्गत पत्नी और बच्चो के लिए लाभों की सुरक्षा का प्रावधान किया गया है
बंधन मुक्ति बीमा पालिसी से आवासीय ऋण वितिये सुरक्षा मिलती है